दुबई से संचालित आईपीएल सट्टा गिरोह का भंडाफोड़

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

देहरादून, अमृत विचार: देहरादून पुलिस ने दुबई से संचालित हो रहे आईपीएल ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस अंतरराष्ट्रीय सट्टा गैंग के दिल्ली निवासी छह बुकी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनसे 5.33 लाख रुपये, 2 लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं। 

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सम्बंध में गोपनीय जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी सदर अंकित सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सीओ सदर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने बुधवार देर रात थाना राजपुर क्षेत्र में जीआरडी कॉलेज के पास एक फ्लैट में दबिश दी तो वहां सट्टा बाजार चलता मिला। वहां दो लैपटॉप से 17 मोबाइल फोन जुड़े मिले, जहां अलग-अलग जगह से सट्टे की बोलियां लग रही थीं। मौके से छह लोगों द्वारा ऑनलाइन सट्टा खिलवाते समय गिरफ्तार कर सभी सामान कब्जे में ले लिया गया।

चेन्नई-पंजाब मैच, एक करोड़ होना था कलेक्शन
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ऑनलाइन सट्टे का पूरा नेटवर्क दुबई से संचालित किया जाता है तथा वे लोग ऑनलाइन सट्टा खिलाने के लिए दिल्ली से देहरादून आये थे। ये सट्टेबाज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच चल रहे मैच में मोबाइल फोन के जरिये ऑनलाइन सट्टे की प्रतिबन्धित साइट सुपरस्ट्रीम ऑनलाइन और लाइन गुरु पर जाकर दुबई से लिंक लेकर ऑनलाइन सट्टा खिलवाने के साथ लोगों से पैसे लेकर बुकी का काम करते हैं। सट्टे की सारी धनराशि ऑनलाइन गूगल पे और नगद के माध्यम से ली जाती थी। जिस समय छापा पड़ा, ये बुकी आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाकर करीब 5.33 लाख रुपये का कलेक्शन कर चुके थे जबकि पूरे मैच में 1 करोड़ का कलेक्शन होना था लेकिन मैच खत्म होने से पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

गिरफ्तार बुकी
चेतन शर्मा (34) और शक्ति सिंह (35) निवासी नॉर्थ दिल्ली, धीरज शर्मा (29) निवासी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, निशांत (35) निवासी द्वारिका मोड़ मेट्रो स्टेशन दिल्ली, करण (29) निवासी करोल बाग दिल्ली, सोहन सिंह (44) निवासी विकासपुरी दिल्ली। इन सभी के खिलाफ थाना राजपुर में धारा 3/4 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।