प्रतापगढ़: रामजीलाल सुमन पर हमले को लेकर विधायक डा.आरके वर्मा ने दिया विवादित बयान
प्रतापगढ़ अमृत विचार। प्रतापगढ़ में रानीगंज से सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा ने शुक्रवार को विवादित बयान दिया है। यह बयान उन्होंने सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले को लेकर करणी सेना पर दिया। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान कहा कि यह लोग जो तलवारे लहरा रहे हैं उनसे कहना चाहता हूं अगर हमारे सब्र का बांध टूटा तो यह तलवार तुम्हारे .... में घुस जाएगी।
सत्ता पोषित गुंडे एक सेना का नाम रखकर गुंडागर्दी कर रहे हैं। सपा विधायक ने कहा कि ना तलवार की धार से ना गोलियों की बौछार से यह देश चलेगा बाबा साहब के संविधान से। मालूम हो कि सपा विधायक विधानसभा में समाजवादी पार्टी के उपमुख्यसचेतक भी हैं।
