Ramban Cloudburst: बादल फटने से रामबन में तबाही, भूस्खलन के चलते NH-44 बंद, चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

रामबन, अमृत विचार। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शुक्रवार को बादल फटने के कारण हुई भारी बारिश से भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारी बारिश के कारण चिनाब नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिसके कारण रियासी और अखनूर सेक्टरों के अधिकारियों ने लोगों को नदी के किनारे से दूर रहने की चेतावनी जारी की।

यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया, 'बादल फटने के कारण हुई भारी बारिश से अचानक बाढ़ आने के बाद रामबन के चंबा सेरी में भूस्खलन हुआ और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई।' उन्होंने बताया कि यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे सड़क साफ होने तक यात्रा न करें। 

अधिकारी ने बताया, 'कृपया अपनी यात्रा शुरू करने से पहले सड़कों की स्थिति की जांच करें।' चंबा सेरी क्षेत्र में बादल फटने के बाद भारी बारिश हुई, जिससे राजमार्ग पर भूस्खलन हुआ और चंबा में भूस्खलन के कारण राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और राजमार्ग को साफ करने के प्रयास जारी हैं। 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि राजमार्ग को साफ करने के लिए तीन मशीनें तैनात की गई हैं। इससे पहले, 20 अप्रैल को रामबन जिले में बादल फटने से हुई भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो गयी। 

बाढ़ और भूस्खलन के परिणामस्वरूप तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई घरों, दुकानों और सड़कों को नुकसान पहुंचा। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र राजमार्ग है। 

ये भी पढ़े : उत्तर भारत में बारिश ने ढाया कहर, सात लोगों की मौत, दिल्ली-एनसीआर में कई जगह पेड़ गिरे

संबंधित समाचार