नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों में बुलडोजर एक्शन तेज, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर समेत कई जिले निशाने पर
लखनऊ, अमृत विचारः नेपाल से सटे जिलों में योगी सरका का बुलडोजर एक्शन तेज हो गया है। अवैध कब्जों और धार्मिक स्थलों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, पीलीभीत और महाराजगंज में दिन रात अवैध कब्जे ध्वस्त किए जा रहे हैं। उन पर कार्रवाई की जा रही है।
बलरामपुर में 20 मदरसे चिन्हित
जिला बलरामपुर में 20 मदरसे चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें बंद कर दिया गया है। दो मदरसों को अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए एक हफ्ते का वक्तदिया गया था, लेकिन वे भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद उन्हें नोटिस जारी की गई है। सीमा से सटे तहसील तुलसीपुर के ग्राम भगहा कला, भचकहिया और नंद महरा में 3 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे पाए गए, जिन्हें भी बंद की सूची में डाल कर बंद कर दिया गया है। वहीं बहराइच में 143 अतिक्रमण हटाए गए हैं।
सिद्धार्थनगर में 17 मदरसों पर एक्शन
सिद्धार्थनगर प्रशासन की ओर से बताया गया कि जिले में नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर अंदर तक कुल 21 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। इनमें से चार अवैध धर्मस्थल और 17 अवैध मदरसे शामिल हैं। जिला प्रशासन ने 20 अवैध धर्मस्थल और अवैध मदरसों को नोटिस जारी किया गया है, जबकि एक अतिक्रमण को भी हटा दिया गया है।
श्रावस्ती में 53 मदरसे सील
श्रावस्ती जिले में बिना मान्यता के चल रहे 53 मदरसों को सील कर दिया गया है। 151 मदरसों पर बेदखली की कार्रवाई की प्रशासन की ओर से की गई है। इसके अलावा भिनगा तहसील के गांव भरथा रोशनगढ़ में एक अवैध धर्मस्थल के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की गई है।
महाराजगंज में 34 अवैध मदरसे मिले, 2 ध्वस्त
महाराजगंज जिले के सीमा से सटे तीन तहसीलों- निचलौल, नौतनवा और फरेंदा में कुल 34 अवैध धार्मिक स्थल और मदरसे पाए गए, जिसमें से 25 के खिलाफ 67(1) की कार्रवाई की गई। बाकी बचे आठ में से दो मदरसों को हटाकर स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। वहीं दो के निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। एक को कब्जा मुक्त कराकर भूमि को गांव समाज को सौंप दी गई है। एक को सीज किया गया है। एक अवैध धार्मिक स्थल को खाली करने के लिए नोटिस जारी की गई है और फिलहाल एक मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है।
पीलीभीत में 77 मदरसों को नोटिस
पीलीभीत जिले में सात अवैध मदरसों को चिह्नित किया गया है। इसमें से दो के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू की गई है। इसके अलावा 77 अवैध धर्मस्थलों में से तीन को नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़ेः 3 मई का इतिहास: आज के दिन ही हुआ था भारत की पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चन्द्र’ की स्क्रीनिंग
