दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिला लावारिस बैग, जांच के लिए पहुंचा बम निरोधक दस्ता, भेजे गए दमकल अधिकारी 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नयी दिल्ली। नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के एक गेट पर शनिवार को एक लावारिस बैग मिला जिसके बाद बम निरोधक दस्ते तथा श्वान दस्तों को मौके पर भेजा गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने बताया कि एक दमकल गाड़ी को भी मौके पर भेजा गया है और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह सात बजकर 55 मिनट पर सूचना मिली कि स्टेशन के गेट नंबर आठ पर एक लावारिस बैग पड़ा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ इससे संदेह पैदा हुआ और हमने घटनास्थल पर एक दमकल गाड़ी भेजी।’’

उन्होंने कहा कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और तलाश अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते घटनास्थल पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ेः Lucknow University के शिक्षक पर मुस्लिम मंच ने की मामला दर्ज करने की मांग, डॉ. सौरव बनर्जी की पोस्ट पर जताई आपत्ती

संबंधित समाचार