Lucknow University के शिक्षक पर मुस्लिम मंच ने की मामला दर्ज करने की मांग, डॉ. सौरव बनर्जी की पोस्ट पर जताई आपत्ती
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ. सौरव बनर्जी द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने को लेकर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने शिक्षक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से जुडे कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं ने विभूतिखंड थाना गोमतीनगर में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रबंध विज्ञान संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सौरव बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री, गृहमंत्री भारतीय जनता पार्टी एवं आरएसएस के विरुद्ध बेहद अपमानजनक बातें सोशल मीडिया पर लिखने के मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के लिए प्रार्थनापत्र दिया और इससे संबंधित साक्ष्य भी सौंपे। मुस्लिम मंच कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब विश्विद्यालय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया तब हम इस प्रकरण को जानकर आहत महसूस कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सत्ताधारी दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विरुद्ध समाज में क्रोध और आक्रोश व्याप्त करने वाली गालियां और अनर्गल बातें दुर्भावना से प्रेरित होकर की गयी हैं जो कि बेहद आपत्तिजनक और अभद्र हैं। उक्त पोस्ट फेसबुक पर है जिसे सौरव बनर्जी ने अपनी आईडी से पोस्ट किया है।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की योग प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सह संयोजिका नुसरत जहां ने कहा कि इस आपत्तिजनक पोस्ट के द्वारा जनसामान्य में क्रोध और आक्रोश व्याप्त हो गया है। शहनाज़ फातिमा ने कहा कि ऐसे समय में सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर दूषित मनोवृत्ति के साथ सौरव बनर्जी के द्वारा अभद्र तरीके से गाली गलौज किया गया जो कि इन संवैधानिक संस्थाओं का जानबूझ कर किया गया अपमान है। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की अधिवक्ता नुसरत जहां, शहनाज़ फातिमा, बजहुल कमर सिद्दीकी, एवं उच्च न्यायालय के अन्य अधिवक्तागण अनिरुद्ध कुमार सिंह, सत्यप्रकाश शर्मा,वैभव संगम मिश्रा, सत्यम चौहान, अमित श्रीवास्तव, अमन पांडेय,आशुतोष पांडेय, धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी, हारून रशीद उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेः UP Weather Today: यूपी के 40 से अधिक जिलों में जारी अलर्ट, आंधी तूफान के साथ होगी तेज बारिश
