UP Weather Today: यूपी के 40 से अधिक जिलों में जारी ऑरेंज अलर्ट, आंधी तूफान के साथ होगी तेज बारिश

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः यूपी में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में मई की शुरुआत सुहाने मौसम के साथ हुई है। कई जगहों पर बारिश और झोंकेदार हवा चलने से गर्मी से काफी राहत मिली है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 40 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी है। वहीं अगले 5 दिन तक प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर देखा जा सकता है। शुक्रवार को तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में 6 मई तक गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है। शनिवार यानी की आज और कल भी प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होगी। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी और व्रजपात के साथ बिजली गिरने और ओले गिरने की भी संभावना जताई है।

40 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट

लोगों को बारिश की वजह से भीषण गर्मी से राहत मिली है। अगले 4-5 दिनों तक अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आएगी। यूपी में आज मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, गोरखपुर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाज़ीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुरखीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में कई जगहों पर वज्रपात और धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चल सकती है।

बारिश के बीच हुए कई हादसे, चार की मौत

तेज बारिश की वजह से कहीं पेड़ गिरे तो कहीं कच्चे मकान ढह गए। जलभराव और रास्ते बाधित होने से आवागमन प्रभावित हुआ। बुंदेलखंड के क्षेत्रों सहित सहारनपुर, लखीमपुर खीरी से लेकर हरदोई तक बारिश हुई। इस दौरान बिजली गिरने और आंधी बारिश के कारण हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो गई।

ब्रज में शुक्रवार को बारिश, आंधी और बिजली गिरने से चार की मौत हो गई। 4 लोग झुलस गए। एटा में बिजली गिरने से दीक्षा (16) की मौत हो गई। फिरोजाबाद में मनरेगा के तहत खुदाई कर रहे विष्णु (35), सत्येंद्र सैलानी (36) की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। देवेंद्र (32) गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं, एका के पवरई गांव निवासी जयदयाल (47) की बिजली गिरने से मौत हो गई। कासगंज, मथुरा, आगरा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। अलीगढ़ के गंगीरी में बिजली गिरने से दो लोग झुलस गए। आंधी से नगला जाट में मकान की छत गिर गई।

यह भी पढ़ेः रामलीला मैदान की रेलिंग से लटका मिला गोवंश का शव, स्थानीय संगठनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार