रामलीला मैदान की रेलिंग से लटका मिला गोवंश का शव, स्थानीय संगठनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सरोजनीनगर, अमृत विचार: थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एफ स्थित रामलीला मैदान की रेलिंग पर शुक्रवार शाम को गोवंशीय शव लटका मिला। सूचना के बाद बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और गौ रक्षा दल के तमाम कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रोड जाम कर दी और हंगामा प्रदर्शन करने लगे। मौके पर एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय समेत अन्य पुलिस बल पहुंच गया। लोगों को समझाया और अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर एक को हिरासत में लिया गया है।

रामलीला मैदान की रेलिंग से गोवंशीय कुछ लोगों ने लटका देखा। कुछ ही देर में बात इलाके में फैल गई। जिसके बाद स्थानीय लोग जमा होकर नारेबाजी करने लगे। आक्रोशित लोगों में (विश्व हिंदू परिषद) गोरक्षक दल के प्रमुख सचिन सिंह ने तहरीर दी। एसीपी ने बताया कि सभी लोगों ने स्थानीय निवासी आमिर नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाया था। उसे पशु क्रूरता अधिनियम के तहत उसे पकड़कर पूछताछ की जा रही है। अवशेष की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

यह भी पढ़ेः नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों में बुलडोजर एक्शन तेज, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर समेत कई जिले निशाने पर

संबंधित समाचार