शर्मानाक: निकाह से पहले बहन से किया दुष्कर्म, शिकायत पर मां ने डांटा, ससुराल वालों ने दर्ज कराया केस, भाई गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी राजधानी लखनऊ के पारा इलाके में बहन के निकाह के पहले भाई ने उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया। शिकायत पर माता-पिता ने बेटी को ही डांटकर चुप करा दिया। ससुराल पहुंचने हालत बिगड़ने पर डॉक्टर को दिखाया तब गर्भवती होने की जानकारी हुई।

ससुरालवालों ने साथ देने की बात की, तब पीड़िता ने पारा थाने में भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना क्षेत्र की युवती का निकाह कई महीने पहले तय हो गया था। 15 अप्रैल को निकाह हुआ। निकाह के कुछ दिन बाद युवती की तबीयत खराब रहने लगी। ससुरालवालों ने 29 अप्रैल को मेडिकल चेकअप कराया तो डॉक्टर ने गर्भवती हाेने की जानकारी दी।

ससुरालवालों ने घर पहुंचकर बहू से बात की, लेकिन डर के चलते वह खामोश रही। समझा-बुझाकर पूछा तब बताया कि घिनौनी हरकत सगे भाई ने की है। पीड़िता ने बताया कि 1 अप्रैल को वह सोने के लिए जा रही थी। भाई कमरे में घुस आया और अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध पर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने शोर मचाने का प्रयास किया तो मुंह दबा दिया। बोला कि 15 अप्रैल को तुम्हारी शादी है। किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। किसी को कुछ भी बताने पर भाई ने जान से मारने की धमकी दी।

तीन महीने पहले भी किया था रेप

पीड़िता ने बताया कि भाई ने उसके साथ तीन महीने पहले भी गलत काम किया था। विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी थी। थाने में रोते हुए पीड़िता ने पुलिस को बताया कि भाई की हरकत माता-पिता को बताई थी तो उन लोगों ने उसे ही डांट कर शांत करा दिया था।

दहेज प्रताड़ना में फंसाने की दी धमकी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सच सामने आने के बाद ससुरालवालों ने उसके माता-पिता से बात की। आरोपी भाई के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। इस पर आरोपी के माता-पिता ने उल्टा उन्हें ही शांत रहने की धमकी दे डाली। शांत न रहने पर दहेज प्रताड़ना के आरोप में फंसाने की धमकी दी।

यह भी पढ़ेः  गोवाः मंदिर में मची भगदड़ से हुई मौत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया शोक, CM प्रमोद सावंत ने किया ये बड़ा ऐलान

संबंधित समाचार