Kanpur: टैरिफ वॉर के बीच निर्यात ऑर्डर का बड़ा मौका, ट्रेड शो से 200 करोड़ के कारोबार की आस; 12 श्रेणियों में लगेगी उत्पादों की प्रदर्शनी
कानपुर, अमृत विचार। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तारीखों की घोषणा हो गई है। ग्रेटर नोएडा में यह ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर के बीच आयोजित होगा। इस ट्रेड शो के लिए शहर के निर्यातक भी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि टैरिफ वॉर के बीच यह उनके लिए सुनहरा मौका है, जहां वे बगैर किसी दौड़-भाग के 50 से अधिक देशों से आने वाले कारोबारियों से सीधे मुलाकात कर सकते हैं।
निर्यातकों का मानना है कि इस ट्रेड शो से शहर को लगभग दौ सौ करोड़ के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। अमेरिका की ओर से विभिन्न देशों में लगाए गए टैरिफ वॉर बाद निर्यात कारोबार पर इसका सीधा असर पड़ा है। इस असर से विदेशों के भारी मात्रा में ऑर्डर रुक गए हैं। हालात यह हुए कि कई देशों के मिले ऑर्डर डिलेवरी से ऐन पहले कैंसिल भी हुए। ऐसे में शहर के निर्यातकों का मानना है कि इस ट्रेड शो के जरिए एक ही जगह पर कई देशों के कारोबारी प्रतिनिघियों के साथ सीधे संवाद होगा, जिससे शहर के निर्यातकों का समय, ऊर्जा और खर्च तीनों बचेगा।
खासतौर पर चमड़ा निर्यातकों ने बताया कि ट्रेड शो में वे लोग इस बार पर्स, जूते, बेल्ट जैसे पारंपरिक उत्पादों के अलावा विभिन्न वैराइटी के उत्पादों को लेकर जा रहे हैं। यह उत्पाद यूरोप के अलावा अन्य देशों से आने वाले कारोबारी प्रतिनिधियों के अनुसार बनाए जा रहे हैं। उत्पादों के ज्यादातर सैंपल बनाए जा चुके हैं। यह सैंपल अमेरिका व यूरोप के अलावा अन्य देशों की जरूरतों को ख्याल में रखकर तैयार किए हैं।
लेदर को मिल सकेंगे बड़े ऑर्डर
कारोबारी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में इस बार लेदर सेक्टर को सबसे अधिक ऑर्डर मिलने की उम्मीद जता रहे हैं। इसकी वजह टैरिफ वॉर के बीच विश्वस्तर पर बाजार में आने वाला बदलाव है। सना इंटरनेशनल एक्जिम के निदेशक डॉ. जफर नफीस ने बताया कि वैश्विक मांग बदल रही है। ऐसे में विदेश के नए कारोबारी भी भारत के लेदर बाजार में रुझान दिखा रहे हैं। ऐसे में विदेश के कारोबारियों का भी इस ट्रेड शो में रुझान अधिक है।
लेदर, टेक्सटाइल व एग्रो को खास उम्मीद
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में शहर से मुख्य रूप से लेदर, टेक्सटाइल और एग्रो सेक्टर से जुड़े कारोबारियों के बड़ी संख्या में शामिल होने की व्यापारिक संगठन उम्मीद जता रहे हैं। 15 मई तक शहर से कितने निर्यातक वहां पहुंचेंगे, इसकी स्थिति साफ होगी। पिछले ट्रेड शो में टेक्सटाइल और एग्रो प्रोडक्ट को भी बड़े ऑर्डर मिले थे। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार इस सेक्टर से भी बेहतर संख्या में शहर के निर्यातक ट्रेड शो में पहुंचेंगे।
