Kanpur News: स्पेशन ट्रेन में भूख से बिलख रहा था बच्चा: दूध पिलाने को गोविंदपुरी स्टेशन में रुकी ट्रेन
कानपुर, अमृत विचार। बिहार से आनंद विहार जा रही स्पेशल ट्रेन में भूख से बिलख रहे एक वर्षीय बच्चे को दूध पिलाने के लिए गोविंदपुरी स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई। बच्चे की भूख से परेशान माता-पिता को ट्रेन में गश्त कर रहे आरपीएफ जवानों ने हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करने की सलाह दी। काल करने के बाद गोविंदपुरी स्टेशन पर ट्रेन रोककर बच्चे को दूध उपलब्ध कराया गया।
हरियाणा के फरीदाबाद में रहने वाले दुर्ग बिहार लखनपुर निवासी उत्तम गुप्ता अपनी पत्नी स्वीटी और एक वर्ष के बच्चे के साथ बिहार से स्पेशन ट्रेन में आनंद विहार जा रहे थे। यह ट्रेन तीन घंटे से अधिक लेट थी। फतेहपुर के पास बच्चा रोने लगा। कुछ देर बच्चे के माता पिता बच्चे को पुचकारते रहे ताकि वह चुप हो जाए। बच्चा कुछ सेकंड के लिए चुप होता और फिर अचानक रोने लगता।
किसी के समझ में नहीं आ रहा था कि बच्चा क्यों रो रहा है। कोच के अन्य यात्रियों ने अंत में यही तय किया कि ये बच्चे भूख से रो रहा है। इस दौरान यात्रियों ने गश्त कर रहे आरपीएफ जवानों को घटना की जानकारी दी तो आरपीएफ ने 139 पर कॉल करने को कहा। इस पर परिजनों ने 139 पर फोन लगाया तो ये ट्रेन गोविंदपुरी स्टेशन पर रोकी गई और बच्चे को दूध उपलब्ध कराया गया।
ये भी पढ़ें- अब मालगाड़ी के लोको पायलट लेंगे एसी का मजा; चार दशक पूर्व कोयला इंजन में गोरे से काले हो जाते थे...
