कासगंज: पिता के साथ ननिहाल जा किशोरी की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कासगंज, अमृत विचार: सदर कोतवाली क्षेत्र में मथुरा-बरेली हाईवे पर पुलिस लाइन के निकट एन आर पब्लिक स्कूल की बस ने बाइक सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि मृतका के पिता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला टुंडा निवासी कोमल सिंह अपनी 15 वर्षीय पुत्री सोनी के साथ न्यायालय में तारीख पर आए थे। कोर्ट से वापस लौटते समय वह अपनी बेटी के साथ ढोलना थाना क्षेत्र के गांव सतपुरा माफी जा रहे थे, जहां सोनी की ननिहाल में जन्मदिन कार्यक्रम आयोजित था।

जब दोनों बाइक से नई पुलिस चौकी के समीप मथुरा-बरेली हाईवे पर पहुंचे, तभी एन आर पब्लिक स्कूल की बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कोमल सिंह और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद सोनी को मृत घोषित कर दिया। कोमल सिंह का इलाज जारी है।

मृतका की मां ओमश्री ने बताया कि सोनी कक्षा सातवीं की छात्रा थी। बेटी की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि बस और उसका चालक मौके से फरार हो गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- माफिया अतीक के करीबी असद कालिया को कासगंज जेल में किया गया शिफ्ट

संबंधित समाचार