बाराबंकी: हटाए गए संविदाकार्मिकों वापस रखने तक रहेगा कार्य बहिष्कार, आंदोलन में सैकड़ों संविदा व रेगुलर कर्मचारी शामिल हुए
बाराबंकी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन का धरना आंदोलन अनिश्चितकालीन कर दिया गया है। मंडल कार्यालय के सामने कोषाध्यक्ष धर्मराज की अध्यक्षता में चल रहा यह आंदोलन पिछले 12 दिनों से जारी है। संगठन के महामंत्री सुहेल आबिद और प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के सिंह ने कहा कि हटाए गए संविदा कर्मियों की बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा।
संगठन की नोटिस के अनुसार, जनपद के सभी संविदा कर्मी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्य बहिष्कार करेंगे। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में बकाया वेतन का भुगतान, हटाए गए संविदा कर्मचारियों का समायोजन, फेशियल अटेंडेंस की अनिवार्यता समाप्त करना और विभागीय कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर न लगाना शामिल है। सभा का संचालन संविदा इकाई के जिला अध्यक्ष सरोज कुमार ने किया। इस दौरान सुरेंद्र सिंह, रईस अहमद, मनीराम, प्रमोद यादव, शेष राम, विनोद बाजपेई समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।
