भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक्शन, बीएसएफ ने राजस्थान में पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

नयी दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को दी। यह घटनाक्रम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल के एक जवान को पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा पकड़े जाने के लगभग दस दिन बाद हुआ है।

पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर को बल की राजस्थान फ्रंटियर ने हिरासत में लिया है। बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तान रेंजर्स ने 23 अप्रैल को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पकड़ा था और भारतीय बल द्वारा कड़े विरोध के बावजूद उसने उसे सौंपने से इनकार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राजस्थान फ्रंटियर की बीएसएफ यूनिट ने पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन पाकिस्तानी रेंजर भारतीय सीमा में कैसे पहुंचा, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दें कि 23 अप्रैल को बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तानी रेंजर ने पकड़ लिया था। भारत ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया और बीएसएफ जवान को तुरंत रिहा करने की मांग की, लेकिन पाकिस्तान ने कोई प्रतिक्रिया इस संबंध में अभी तक नहीं दी है।

यह भी पढ़ें: CRPF जवान ने पाकिस्तानी लड़की से निकाह की बात छिपाई, वीडियो कॉल पर हुई थी शादी, सेवा से बर्खास्त

संबंधित समाचार