रामपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पुलिस ने पति और सास को किया गिरफ्तार
रामपुर,अमृत विचार: महिला की हत्या के मामले में नामजद आरोपी व दो दिन से फरार पति और सास को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के सनैया सुख गांव निवासी कविता का शव अपने ही घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला था।
इस मामले में शुक्रवार को मृतका के भाई ने मृतका के पति समेत छह परिजनों पर दहेज के लिए महिला की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मृतका की हत्या के आरोपी पति विनोद तथा सास श्यामकली को थाना क्षेत्र के किशनपुर पनचक्की तिराहे के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
ये भी पढ़ें- रामपुर: प्रेमी-प्रेमिका जिद पर अड़े, पुलिस ने कराया निकाह
