Kanpur: बिलाइव ब्रांड का बोतल बंद 48 लीटर पानी जब्त, खाद्य सुरक्षा टीम ने नमूना जांच के लिए भेजा, जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई
कानपुर, अमृत विचार। गर्मियों में पेयजल की खपत अधिक होती है। लोगों को शुद्ध पानी मिले, जिससे उनकी सेहत व स्वास्थ्य दुरुस्त रहे। इसके लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बोतल बंद पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और विशेष अभियान के लिए टीम का गठन किया है। शनिवार को घाटमपुर संपूर्ण समाधान दिवस में जाते समय एक दुकान पर जिलाधिकारी को बिलाइव नामक पानी की बोतल बिकते दिखी तो उन्होंने तत्काल खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन विभाग की टीम को बुलाकर जांच कराई। टीम ने 48 लीटर पानी जब्त कर नमूने लिए। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी।
घाटमपुर संपूर्ण समाधान दिवस में जाते समय शनिवार को जिलाधिकारी को एक दुकान पर बिलाइव नामक बोतल बंद पानी बिकते दिखा। जिलाधिकारी उसका तुरंत संज्ञान लिया और खाद्य आयुक्त की टीम को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए। आदेश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन टीम मौके पर पहुंची और केजीआर फूड एंड बेवरेज प्रालि अकबरपुर से निर्मित बिलीन ब्रांड का बोतल बंद पानी बिक्री करते पाया। खाद्य सुरक्षा टीम के पानी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा और मौके से चार पेटियों में 48 लीटर पानी जब्त किया।
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि पानी की बोतल खरीदने से पहले उस पर आईएसआई मार्क, एफएसएसएआई लाइसेंस नंबर और एक्सपायरी डेट अवश्य देखें। भारतीय मानक संस्थान (बीआईएस) की बीआईएस केयर एप का प्रयोग कर बोतल पर दिए गए आईएसआई मार्क के कोड को प्रमाणित कर सकते हैं। यदि किसी को नकली ब्रांड की पानी की बोतल बिकते मिले तो 9044261361 पर सूचित करें। उन्होंने कहा कि बड़े ब्रांड के पानी की बोतल से मिलते-जुलते नाम वाली नकली पानी की बोतल खरीदने से बचें। यह पानी सेहत के लिए हानिकारक है।
