लाइन मेंटेनेंस के कारण छह घंटे तक ठप रही बिजली आपूर्ति

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

अमृत विचार, हल्द्वानी। ऊर्जा निगम के रविवार को किए गए लाइन मेंटेनेंस के चलते शहर के कई क्षेत्रों में छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक पॉलीशीट, दो-नहरिया, आस्था विहार, पानी की टंकी, खाटू श्याम मन्दिर, आदर्श नगर, जमरानी कॉलोनी, क्वींस पब्लिक स्कूल, जागनाथ कॉलोनी, दमुवादूंगा, बेड़ी खत्ता, मल्ला प्लॉट, जवाहर ज्योति, अम्बेडकर पार्क महेश्वरम बैंकट हॉल, तिलक मार्केट, लाल डॉठ रोड, देव दुर्गा और बंगारी चूना भट्टी आसपास के इलाकों में लोग बिजली संकट से जूझते रहे।

भीषण गर्मी के बीच बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ी। विद्युत वितरण खंड शहरी के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि कटौती पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार की गई थी और उपभोक्ताओं को पहले ही सूचना दे दी गई थी ताकि आवश्यक तैयारियां की जा सकें। मेंटेनेंस कार्य को जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है। बिजली ठप रहने से इन्वर्टर, वाटर सप्लाई और कूलिंग सिस्टम भी ठप पड़ने की स्थिति बन गई। निगम ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि वे आवश्यक उपकरण चार्ज कर लें और पानी का भंडारण कर आपात स्थिति के लिए तैयार रहें।

गर्मी के इस मौसम में बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। वहीं ईई प्रदीप कुमार ने आगे बताया कि सोमवार को रोस्टर के पॉलीशीट, दो-नहरिया, आस्था विहार, पानी की टंकी, खाटू श्याम मन्दिर, आदर्श नगर, जमरानी कॉलोनी, क्वींस पब्लिक स्कूल, जागनाथ कॉलोनी, दमुवादूँगा, बेड़ी खत्ता, मल्ला प्लॉट, जवाहर ज्योति, अम्बेडकर पार्क महेश्वरम बैंकट हॉल, तिलक मार्केट, लाल डॉठ रोड, देव दुर्गा, बंगारी चूना भट्टी में बिजली की आपूर्ति सुबह 11 बजे से 4 बजे तक बाधित रहेगी।

 

संबंधित समाचार