ड्यूटी इमानदारी से करें, आवश्यकता पर मिलेगी छुट्टी
हल्द्वानी, अमृत विचार : पर्यटन सीजन को सकुशल निपटाना पुलिस के लिए होता है और इस चुनौती को पूरा करने के जिम्मेदारी सैकड़ों होमगार्ड जवानों की भी होती है। जवानों की छुट्टियां भी निरस्त होती हैं, लेकिन होमगार्ड कमांडेंट ने अपने जवानों को भरोसा दिलाया है कि आवश्कता पड़ने पर उन्हें छुट्टियां भी दी जाएंगी, लेकिन ड्यूटी इमानदारी से करनी होगी।
होमगार्ड कमांडेंट प्रतिमा ने रविवार को जवानों के साथ हल्द्वानी कोतवाली के सभागार में सम्मेलन किया। सबसे पहले उन्होंने पर्यटन सीजन में की गईं तैयारियों के बारे में पूछा। साथ ही कहा, पर्यटन सीजन में चुनौतियां बढ़ जाती हैं। जिस कारण हमें सतर्क रहना होगा। जिला कमांडेंट ने कहा, ड्यूटी में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।
उन्होंने जवानों की सेहत का ध्यान रखते हुए कहा कि गर्मियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में सभी जवान अपने साथ पानी की बोतल लेकर अवश्य चलें। जिला कमांडेंट ने यहां जवानों ने उनकी समस्याओं के बारे में संवाद किया। जिसमें जवानों को आ रही दिक्कतों और उनकी सुविधाओं को लेकर चर्चाएं की गयी। जवानों ने इस दौरान कुछ समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।
