Kanpur में ट्रक चालक की मौत: सिर पर मिली गंभीर चोट, गर्दन की हड्डी टूटी, हत्या का आरोप, पुलिस बोली- हाईवे की रेलिंग से गिरा
कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता हाईवे पर ओवरटेक के चक्कर में तीन-चार युवकों ने ट्रक चालक को ट्रक से खींचकर बेरहमी से पीटा और भाग निकले। साथी की सूचना पर परिजन व पुलिस उसे कांशीराम ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सिर पर गंभीर चोट और गर्दन की हड्डी टूटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हेड इंजरी और गर्दन की हड्डी टूटने से से मौत की बात सामने आई है। वहीं पुलिस का कहना है कि चालक हाईवे की रेलिंग से गिरा है।
सचेंडी के रायपुर कठार निवासी सीताराम यादव का 35 वर्षीय बेटा शैलेंद्र ट्रक चालक था। परिवार में शैलेंद्र की पत्नी मनीषा व सात माह का बेटा है। पिता ने बताया कि शैलेंद्र को गोरखपुर माल लोड करने जाना था, इसलिए शनिवार रात को साथी गोल्डी के साथ ट्रक लेकर निकला था। वह नौबस्ता हाईवे पर पहुंचे थे, तभी गोल्डी का फोन आया कि उसकी हालत गंभीर है। उनके मौके पर पहुंचते ही नौबस्ता पुलिस भी आ गई और शैलेंद्र को रामादेवी स्थित कांशीराम ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि गोल्डी से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर में तीन-चार युवकों ने उसे ट्रक से खींचकर पीटा था। सिर पर भी वार किया। जिससे उसे गंभीर चोट आई। पीटने के बाद आरोपी युवक भाग निकले। सीताराम ने बताया कि युवकों की पिटाई से बेटे की जान गई है। उसकी हत्या की गई है। पिटाई के बाद वह चलने की स्थिति में नहीं था, इसलिए रेलिंग के किनारे बेदम अवस्था में पड़ा था। वहीं नौबस्ता इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चालक हाईवे की रेलिंग पर बैठा था, वहीं से गिरा है। जिससे उसकी जान गई। ट्रक ओवरटेक करने और युवकों के मारपीट करने ऐसी बात की जानकारी नहीं है।
