संभल एआरटीओ कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा, हिरासत में आधा दर्जन लोग

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

संभल, अमृत विचार: दलालों की सक्रियता की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने एआरटीओ कार्यालय में अचानक छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। इस दौरान 15 से ज्यादा लोगों को रोककर पूछताछ की गई। कुछ लोगों को छोड़ दिया गया, जबकि दलाल होने के शक में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया को शिकायत मिली थी कि एआरटीओ कार्यालय में दलाल सक्रिय हैं और आम आदमी का काम इन दलालों के जरिए ही किया जा रहा है। शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार को औचक छापेमारी का निर्देश दिया।

सिटी मजिस्ट्रेट ने तहसील के लेखपालों व कुछ अन्य राजस्व कर्मियों के साथ एआरटीओ कार्यालय पर अचानक छापा मार दिया। कार्यालय के अंदर व बाहर खिड़की पर मौजूद लोगों को रोककर पूछताछ की गई कि वे किस काम के लिए वहां पर मौजूद हैं।

संदेह होने पर 15 लोगों को रोका गया। जिन 15 लोगों को रोका गया था, उनमें से कुछ के बारे में यह पुष्टि हुई कि वे दलाल नहीं थे और अपना काम कराने के लिए एआरटीओ कार्यालय आए थे। ऐसे में आने का वाजिब कारण बताने वालों को जाने दिया गया।

सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छापा मारा गया था। जिन आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है, वे एआरटीओ कार्यालय में काम कराने वाले दलाल प्रतीत हो रहे हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- संभल: सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ बयान दर्ज कराने पहुंचे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर

संबंधित समाचार