संभल: सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ बयान दर्ज कराने पहुंचे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर
संभल, अमृत विचार: सीओ अनुज कुमार चौधरी के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत को लेकर आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर संभल पहुंच गए हैं। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर एएसपी कार्यालय में अपना बयान दर्ज करा रहे हैं।
आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सीओ अनुज कुमार चौधरी पर पुलिस सेवा नियमावली के उल्लंघन का आरोप लगाया था। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि सीओ वर्दी पहनकर सार्वजनिक जुलूस में गदा हाथ में लेकर चले थे। साथ ही उन्होंने साल भर के 52 जुमे और एक दिन होली को लेकर विवादित बयान दिया था। इसी मामले में चल रही जांच के तहत पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था।
सोमवार को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर मुरादाबाद मार्ग स्थित एएसपी उत्तरी श्रीश चंद्र के कार्यालय पहुंचे और अपना बयान दर्ज कराया। गौरतलब है कि एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने सीओ अनुज कुमार चौधरी का तबादला संभल से कर चंदौसी सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी है।
ये भी पढ़ें- संभल मार्ग पर बने प्राईवेट फिटनेस प्वाइंट पर होगी वाहनों की जांच
