संभल मार्ग पर बने प्राईवेट फिटनेस प्वाइंट पर होगी वाहनों की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। उतर प्रदेश परिवहन विभाग में अब वाहनों की फिटनेस नहीं होगी। सरकार ने इसे निजी हाथों में दे दिया है। अब परिवहन विभाग की बजाय वाहनों की फिटनेस का कार्य प्राइवेट एजेंसी द्वारा किया जाएगा। संभल रोड पर बने प्राइवेट फिटनेस प्वाइंट पर वाहनों की फिटनेस चेक की जाएगी।

परिवहन विभाग में शनिवार को मुख्यालय से वाहनों की फिटनेस की वेबसाइट बंद कर दी गई। संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि अब परिवहन विभाग में वाहनों का फिटनेस कार्य नहीं होगा। अब छोटे बड़े, घरेलू और व्यवसायिक वाहनों की संभल मार्ग पर कोहली इंटर प्राइजेज कंपनी के द्वारा फिटनेस जांच की जाएगी। उन्होंने बताया पहले फिटनेस की फीस बड़े वाहनों के लिए 800 और छोटे वाहनों के लिए 600 रूपये थी। लेकिन अब फिटनेस प्वाइंट पर फीस भी बढ़ जाएगी।

 

संबंधित समाचार