कासगंज: पशु चोरों पर बड़ी कार्रवाई...तीन गिरोह के 23 सदस्य गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। जिले की सोरों, सहावर, अमांपुर थाना पुलिस ने एसओजी की टीम के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। तीन अंतर्जनपदीय पशु गैंग के 23 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पशु चोरों के कब्जे से पिकअप, ईको कार, 25 हजार की नकदी, सात पशुओं के अलावा चोरों के कब्जे से पशु काटने के उपकरण छुरी, कुल्हाड़ी, रस्सी, बांक व नशीलापाउडर 7.400 किलो ग्राम बरामद हुआ है। 

दरअसल जिले में पशु चोरी की घटनाएं निरंतर सामने आ रही थीं। एसपी अंकिता शर्मा ने पशु चोरों पर शिकंजा कसने के लिए एसओजी टीम के साथ सोरों, सहावर, अमांपुर पुलिस को लगाया था। तीनों थानों की पुलिस ने अपने अपने क्षेत्रों में पशु चोरों के खिलाफ जाल बिछा दिया। एसओजी और सर्विलांस की टीम तीनों थानों की पुलिस को इनपुट देने में मदद करती रही। इसी बीच पुलिस तीन अंतर्जनपदीय गैंग के 23 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। पशु चोरों के कब्जे से दो पिकअप (लोडर) गाड़ी, एक ईको वैन, पांच भैंस, दो बकरे, पशु काटने के उपकरण छुरी, कुल्हाड़ी, रस्सी, बांक व नशीला पाउडर 7.400 किलो ग्राम के अलावा पशुचोरों के पास से 25 हजार रुपए की नकदी भी बरामद हुई है। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि शातिर पशु चोरों के खिलाफ अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज में विभिन्न  पशु चोरी के मामले दर्ज हैं। 

पशु चोर पशु पालकों पर जान से मारने की नीयत से हमला भी करते थे। बरामद हुए वाहनों की जांच कीजा रही है। ईको कार दिल्ली से चोरी किया जाना बताया जा रहा है। सभी चोरों को प्रेस वार्ता के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। ये चोर हुए गिरफ्तार बंटी निवासी अकबरपुर थाना सासनी, कलुआ, दिलशाद निवासी उमरायपुर थाना सिकंदराराऊ जिला हाथरस, आरिफ उर्फ मुल्ला, जुबैर निवासी भोवतपुर, रहीश उर्फ सिंघानिया निवासी चांदपुर थरौली थाना मलावन, पप्पू , फैसल निवासी मोहल्ला इस्लाम नगर थाना जलेसर, पप्पू उर्फ भूरा निवासी मानिकपुर थाना सहपऊ जनपद हाथरस, सलमान निवासी नदरई थाना कासगंज, आरिफ, नशीर, निजामुद्दीन निवासी मोहल्ला मेवाती कस्बा व थाना अकराबाद अलीगढ़, अमित उर्फ ख्वाजा निवासी शहबाजपुर थाना निधौलीकलां एटा, मुशाहिद निवासी मोहल्ला राजीव नगर कस्बा व थाना अमांपुर, रहीश निवासी मोहल्लानूर वाला कस्बा व थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ ,नौशाद उर्फ निवासी चमन नगरिया थाना अलीगंज एटा, अरमान निवासी वाजिदपुर थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद , सुहान उर्फ सुइया निवासी गोरखधाम कॉलोनी थाना छाता जनपद मथुरा, सारिफ निवासी मानिकपुर थाना सहपऊ जनपद हाथरस, बबलू निवासीबनूपुरा थाना अमांपुर, शकील निवासी नगला सुम्मेर थाना अमांपुर कासगंज,अरवान पुत्र सहजाद निवासी मोहल्ला शेखान कस्बा व थाना निधौली कलां जनपद एटा ।

संबंधित समाचार