घर में दुबके मिले किराएदार, मकान मालिकों पर पड़ी जुर्माने की मार

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के बाद पुलिस का ऑपरेशन सैनेटाइज लगातार जारी है। मोहल्लावार जारी सत्यापन अभियान के तहत सोमवार को भारी पुलिस बल ने मुखानी और काठगोदाम थानाक्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। छापामार अंदाज में पहुंची पुलिस से बचने के लिए किराएदार घरों में छिप गए, लेकिन पकड़े गए और इसकी मार मकान मालिकों पर पड़ी। पुलिस ने मकान मालिकों पर भारी-भरकम जुर्माना ठोंका है। 

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर सोमवार को मुखानी और काठगोदाम थानाक्षेत्रों में दो टीमें बनाकर अभियान चलाया गया। पहली टीम में सीओ सिटी नितिन लोहनी, सीओ भवाली सुमित पाण्डे, कोतवाल राजेश यादव और बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी जबकि दूसरी टीम में सीओ दीपशिखा अग्रवाल, काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट के साथ एसएसबी और पीएसी ने वृहद सत्यापन अभियान चलाया। अलग-अलग टीमों ने गली-मोहल्लों में जाकर बिना सत्यापन रह रहे व्यक्तियों पर कार्रवाई की।

इस दौरान कुल 218 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। 20 मकान मालिकों पर 10-10 हजार रुपए के कोर्ट चालान कर कुल दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। जबकि एक मकान मालिक का 5000 रुपये का नगद चालान किया गया। 13 व्यक्तियों पर 81 पुलिस एक्ट में कार्यवाही करते हुए 8500 रुपये का जुर्माना जमा किया गया।