शाहजहांपुर: पकड़ा गया नाबालिग से रेप करने वाला अशरफ...पुलिस से मुठभेड़ के दौरान लगी गोली
निगोही/शाहजहांपुर। नाबालिग छात्रा से रेप के आरोपी को पुलिस टीम ने रविवार रात तालगांव रोड पर धुल्लिया मोड़ के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है। उसका जिला मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। एसपी ने सोमवार सुबह मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अभियुक्त से घटना को लेकर पूछताछ की।
निगोही थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी कक्षा दस की छात्रा है। शनिवार की शाम छात्रा को इनायतपुर गांव का अशरफ अगवा करके नहरी कोठी के निकट ले गया था। उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था और विरोध करने पर छात्रा को पीटकर घायल कर दिया था। छात्रा के परिवार वालों ने आरोपी अशरफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस को रविवार की रात डेढ़ बजे सूचना मिली कि आरोपी तालगांव रोड पर धुल्लिया मोड़ के पास खड़ा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी की, तभी आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
पुलिस टीम ने आत्मरक्षा के उद्देश्य से फायर किया। इस दौरान अभियुक्त अशरफ के बाएं पैर के पीछे घुटने से नीचे साइड पर गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल अभियुक्त को जिला मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां सोमवार सुबह एसपी राजेश द्विवेदी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घटना के संबंध में अभियुक्त अशरफ से पूछताछ की। पुलिस ने अभियुक्त का चालान कर दिया।
अभियुक्त पर पहले से विभिन्न धाराओं के पांच मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से तमंचा, खोखा, कारतूस, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया है। टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक इरफान अली, रामायण सिंह, ऋषिपाल सिंह, मोहित कुमार, सिपाही मोहित भाटी, परिक्षित तेवतिया, अंकित कुमार थे।
पुलिस टीम को 10 हजार इनाम की घोषण
निगोही में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी राजेश द्विवेदी ने 10 हजार रुपये इनाम दिए जाने की घोषणा की है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त अशरफ गोली से घायल हुआ है, उसके बायें पैर में गोली लगी। उसकी हालत ठीक है। अभियुक्त ने एक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था, जो फरार चल रहा था। पुलिस विचेना कर रही है।
