सतीश महाना ने पहलगाम हमले में मारे गए Kanpur के शुभम द्विवेदी के परिजनों से की मुलाकात: कही ये बात...
कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से बुधवार को मुलाकात की। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई किये जाने के कुछ घंटों उन्होंने यह मुलाकात की है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कानपुर में शुभम द्विवेदी के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि ‘‘हमने एक बच्चे को खो दिया, उसका पूरा परिवार दुखी है। 26 निर्दोष नागरिक मारे गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला कर उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने पूरी रात स्थिति पर नजर रखी और हम अपने सुरक्षा बलों को धन्यवाद देते हैं।’’
ये भी पढ़ें- जानिए और समझिए चुटकीभर सिंदूर की कीमत...इनसे जुड़ा है इतिहास
