बाराबंकी: क्रिकेट में सीतापुर तो बैडमिंटन में लालगंज ने मारी बाजी, खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
केन्द्रीय विद्यालय संगठन खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

बाराबंकी, अमृत विचार। स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग की खेल कूद प्रतियोगिताओं का समापन हो गया। अंतिम दिन क्रिकेट में केन्द्रीय विद्यालय सीतापुर तो बैडमिंटन में लालगंज की टीम ने सिक्का जमाया। विजेता व उपविजेता टीमों काे पुरस्कृत किया गया।
बुधवार को अंडर 14 की क्रिकेट तथा अंडर 16, 17 तथा 19 की बैडमिंटन प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय सीतापुर का मुकाबला कानपुर कैंट से हुआ। कानपुर कैंट की टीम 90 रन बनाकर आउट हुई। केंद्रीय विद्यालय सीतापुर की टीम ने तय 16 ओवरों में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस प्रकार केंद्रीय विद्यालय सीतापुर को गोल्ड, कानपुर कैंट को सिल्वर और अलीगंज को ब्रांज मेडल मिला।
विजेता टीम अब राष्ट्र स्तरीय खेल में लखनऊ संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी। बैडमिंटन के सभी सिंगल तथा डबल्स के फाइनल हुए। अंडर 14 के फाइनल मुकाबले में इफको आंवला बरेली के तेजस कटारिया को प्रथम, बाराबंकी के तन्मय सिंह को द्वितीय तथा इफको आंवला बरेली के ही अमोघ राय को तृतीय स्थान मिला। अंडर 17 में भेल जगदीशपुर के आकाश सिंह प्रथम, अलीगंज के अरिंजय सिंह द्वितीय और अरमापुर नंबर वन के रामजी दुबे तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर-19 में एमसीएफ लालगंज के आशुतोष प्रथम, चकेरी नंबर 2 के अस्मित दूसरे व बरेली के अभिषेक पोखरियाल तृतीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन की टीमों में अंडर 14 में इफको आंवला बरेली प्रथम, एमसीएफ लालगंज दूसरे, बाराबंकी तीसरे स्थान पर रहा। अंडर 17 में अलीगंज प्रथम, आईआईटी कानपुर दूसरे और एमसीएफ लालगंज तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-19 में एमसीएफ लालगंज प्रथम, शाहजहांपुर नंबर वन द्वितीय और चकेरी नंबर टू तीसरे स्थान पर रहा।
पूरे टूर्नामेंट में दो गोल्ड एक सिल्वर और एक ब्रोंज के साथ केंद्रीय विद्यालय एमसीएफ लालगंज की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी प्राप्त हुई। पुरस्कार वितरण समारोह में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार वर्मा ने विजेता व उपविजेता टीमों को शुभकामनाएं दीं।