Mock Drill: बजा सायरन, 15 मिनट के लिए रहा ब्लैक आउट, शहर में हुई युद्ध के हालात से निपटने की मॉक ड्रिल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Mock drill in Barabanki :युद्ध अथवा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए बुधवार को पुलिस लाइन परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी विभागों व संस्थाओं ने संयुक्त रूप से अभ्यास किया। वहीं रात में 15 मिनट के लिए ब्लैक आउट भी रहा। 

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में जिला मुख्यालय पर यह अभ्यास संपन्न हुआ, जिसमें आपदा विशेषज्ञों, मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड और अन्य विभागीय संसाधनों की सक्रिय भागीदारी रही। मॉक ड्रिल के दौरान एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिकों को आपात स्थिति में अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि संकट के समय में घबराहट से बचना और सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक होता है।

बाराबंकी रेलवे स्टेशन

मौके पर मौजूद विशेषज्ञों ने बताया कि आपदा या युद्ध की स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा किट, राशन, पानी, टॉर्च, बैटरियाँ और नकद धनराशि पहले से तैयार रखें। मोबाइल और पावर बैंक हमेशा चार्ज रखें। सरकारी सूचनाओं पर भरोसा करें और अफवाहों से बचें। बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष योजना बनाएं और सभी को एक साझा आपातकालीन योजना की जानकारी दें। संकट की घड़ी में बिना पुष्टि के किसी भी जानकारी को साझा न करें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और बिना योजना के कोई कदम न उठाएं। भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचें और किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छुएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, प्रशिक्षु आईएएस तेजस के., अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) इन्द्रसेन, एसडीएम नवाबगंज आनंद कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उधर शहर स्थित रेलवे स्टेशन, हैदरगढ़, रामनगर, मसौली, फतेहपुर, कुर्सी, सिरौली गौसपुर, कोठी, सूरतगंज आदि क्षेत्रों में भी बुधवार को माकड्रिल का अभ्यास संपन्न हुआ। 

बम विस्फोट (1)
रात में 15 मिनट के लिए अंधेरे में डूबा शहर
बुधवार की रात 9 से 9 बजकर 15 मिनट तक आधा शहर अंधेरे में डूबा रहा। यह अभ्यास भी मॉक ड्रिल का ही हिस्सा रहा। इस दौरान विद्युत उपकेंद्र ओबरी के अंतर्गत ओबरी गांव, नगर कालोनी, डीएम आवास, कलेक्ट्रेट परिसर, तहसील परिसर, एस. पी. आवास, पुलिस लाइन, रेलवे स्टेशन रोड व रेलवे स्टेशन, माल गोदाम रोड, प्रीत विहार, अशोक विहार, बाल्मीकि नगर, पटेल तिराहा, जजेज कंपाउंड आदि में क्षेत्रों में बिजली का शटडाउन रखा गया।

यह भी पढ़ें:- Rohit Sharma retirement : कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, खेलते रहेंगे वनडे, सोशल मीडिया पोस्ट में किया ऐलान

संबंधित समाचार