प्रयागराज : देश की विषम परिस्थितियों के कारण स्थगित हुआ प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन

प्रयागराज : देश की विषम परिस्थितियों के कारण स्थगित हुआ प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन

प्रयागराज : बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन देश में चल रही विषम परिस्थितियों को देखते हुए 8 मई से स्थगित कर दिया गया है। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की ओर से 3 मई 2025 से 12 मई 2025 के मध्य आयोजित किया जा रहा प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन 7 मई 2025 की रात्रि में पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक तथा मॉक ड्रिल को दृष्टिगत रखते हुए स्थगित किया गया है।

बार के अध्यक्ष के निर्देशानुसार अब उक्त अवधि के दौरान कोई भी अधिवक्ता सम्मेलन जिले में आयोजित नहीं होगा, जो जिले उक्त सम्मेलन में भाग लेने से रह गए हैं, उनके लिए कार्यक्रम पुनः घोषित किया जाएगा। मालूम हो कि वर्णमाला के क्रमानुसार जिला स्तर के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और मंत्री उपरोक्त कार्यक्रम में आहूत किए गए थे। बता दें कि कार्यक्रम के पांचवें दिन यानी 7 मई 2025 को गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन (उरई), जौनपुर और झांसी बार संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सम्मेलन में हाथरस बार संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह और मंत्री मनीष कौशल, जौनपुर के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव और मंत्री रणबहादुर यादव, हापुड़ बार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजवीर सिंह, गोरखपुर बार संघ के कोषाध्यक्ष सुनील मिश्र ने अधिवक्ताओं की ज्वलंत समस्याओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

इसके अलावा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य और पूर्व उपाध्यक्ष जय नारायण पांडेय ने यह जानकारी दी है कि जिन अधिवक्ताओं को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (सीओपी) पूर्व में जारी किया जा चुका है, उनसे परिषद द्वारा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है। इस संदर्भ में अगर कोई भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाई जा रही हो तो उस पर ध्यान न देने का निर्देश दिया गया है, क्योंकि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा इस संबंध में कोई नई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें:- अवैध ढंग से रह रही थी बांग्लादेशी महिला, जनवरी 2024 में ही समाप्त हो चुका है टूरिस्ट वीजा -पुलिस ने शुरु की जांच, एजेंसियां भी सतर्क