अवैध ढंग से रह रही थी बांग्लादेशी महिला, जनवरी 2024 में ही समाप्त हो चुका है टूरिस्ट वीजा -पुलिस ने शुरु की जांच, एजेंसियां भी सतर्क

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बिना वैध वीजा के डेढ़ साल से रह रही एक बांग्लादेशी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस महिला को गांव का ही एक युवक टूरिस्ट वीजा पर भारत लाया था, लेकिन वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद वह यहीं रह रही थी। मामला सामने आते ही पुलिस व खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। 

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसनपुर टांडा निवासी मो. सलमान दुबई में काम करता है। दुबई में उसकी दोस्ती एक बांग्लादेशी युवक से हुई, जिसने अपनी बहन का रिश्ता सलमान से तय कर दिया। सलमान दो वर्ष पूर्व बांग्लादेश पहुंचा और वहां आसमाउल खां (27) से निकाह कर लिया। इसके बाद उसे टूरिस्ट वीजा पर भारत लाकर अगस्त 2023 में दोबारा निकाह कर लिया। जनवरी 2024 में आसमाउल का वीजा खत्म हो गया था लेकिन वह बगैर वीजा नवीनीकरण के भारत में रह रही थी। इस दौरान उसने यहां एक बच्ची को भी जन्म दिया, जो अब करीब 10 महीने की है। सलमान जनवरी 2025 में नौकरी के लिए दुबई लौट गया, तब से महिला अपनी सास के साथ गांव में रह रही थी।

ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सूचना दी। बुधवार को सीओ जगतराम कन्नौजिया के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव पहुंची और महिला को हिरासत में लेकर कोतवाली लाई। पूछताछ में सामने आया कि वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद महिला यहीं रह रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईबी और एलआईयू की टीमें भी कोतवाली पहुंचीं। महिला से पूछताछ के बाद उसे फतेहपुर स्थित वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:- Barabanki accident : ट्रेन यात्री समेत दो की मौत, छह लोग घायल

संबंधित समाचार