Barabanki accident : ट्रेन यात्री समेत दो की मौत, छह लोग घायल  

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार : अलग अलग घटनाओं में एक ट्रेन यात्री समेत दो की अस्वाभाविक मौत हो गई। कार सवार परिवार के पांच सदस्य समेत छह लोग घायल हो गए। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी मुन्ना (58) पत्नी के साथ बंधुआ कला सुल्तानपुर से वापस बाराबंकी ट्रेन से जा रहा था। रास्ते में मुन्ना की तबीयत अचानक खराब हो गई और कुछ ही देर में दम तोड़ दिया।  पत्नी सायरा बानो ने बताया कि वह पति मुन्ना के साथ ट्रेन पर अपने मायके से बाराबंकी जा रही थी। रास्ते में अचानक पति की तबीयत खराब हो गई, त्रिवेदीगंज रेलवे स्टेशन पर पति को ट्रेन से उतार कर सीएचसी लाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डाक्टर विकास श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक को शुगर की बीमारी होने की बात परिजनों द्वारा बताई जा रही। इससे हार्ट अटैक पड़ने की आशंका है।

वहीं, अयोध्या दर्शन के लिये  जिला ग्वालियर निवासी कौशल वर्मा पत्नी प्रीति और पुत्र देवांश, रिश्तेदार राम मूर्ति देवी और बुलंदशहर की रहने वाली चंचल के साथ अपनी कार से जा रहे थे। तभी नेशनल हाईवे पर दिलौना बाई के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार चारों तरफ घूम गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। घायल कौशल ने बताया कि वह सभी उन्नाव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अयोध्या दर्शन करने गए थे। दर्शन करके वापस उन्नाव लौट रहे थे।

सिरौलीगौसपुर थाना अंतर्गत खजूरी दरियाबाद मार्ग पर कमोली मजरे ढकवा गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने दो साइकिल सवारों को टक्कर मार दी। पहली टक्कर में 55 वर्षीय सीताराम रावत की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बाइक ने एक स्कूली छात्रा की साइकिल को भी टक्कर मार दी। हादसे में वीरेंद्र की पुत्री गीतांजलि घायल हो गई। घायल छात्रा को संयुक्त चिकित्सालय सिरौली गौसपुर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसके सर में लगी चोट का उपचार शुरू कर दिया। पुलिस ने मृतक सीताराम रावत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज। हालांकि बाइक चालक की पहचान नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें:- Mock Drill: बजा सायरन, 15 मिनट के लिए रहा ब्लैक आउट, शहर में हुई युद्ध के हालात से निपटने की मॉक ड्रिल

संबंधित समाचार