कल से शुरू होगी इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता
हल्द्वानी, अमृत विचार: जिला खेल कार्यालय की ओर से कल (शुक्रवार) से डीएसए मैदान नैनीताल में इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए निशुल्क एंट्री रखी गई है। साथ ही पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नैनीताल नगर क्षेत्र की 12 टीमों को प्रतिभाग करने के लिए एंट्री दी जाएगी।
प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीम को जिला खेल कार्यालय की ओर से आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि प्रतिभाग करने से संबंधित जानकारी के लिए प्रशिक्षक विनोद सिंह व भगवत मेर से संपर्क कर सकते हैं।
