केरल में निपाह वायरस की वापसी? महिला में दिखे गंभीर लक्षण, अस्पताल में चल रहा इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

नयी दिल्ली। केरल के मलप्पुरम जिले में निपाह वायरस से संक्रमण का एक मामला सामने आया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि मलप्पुरम के वलंचेरी में रहने वाली एक महिला में निपाह वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि महिला का पेरिंतलमन्ना के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महिला पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थी और उसमें बाद में खांसी व सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण भी उभरे थे। उन्होंने कहा कि महिला में निपाह वायरस से संक्रमण की आशंका के चलते उसके नमूने जांच के लिए पुणे की विषाणुविज्ञान प्रयोगशाला भेजे गए थे। अधिकारियों के मुताबिक, प्रयोगशाला ने जांच के बाद पुष्टि की कि महिला निपाह वायरस के संक्रमण से जूझ रही है।

बताया जा रहा है कि निपाह वायरस की मृत्यु दर 40% से 75% तक हो सकती है, जो बीमारी की गंभीरता और इलाज की उपलब्धता पर निर्भर करती है। फिलहाल निपाह वायरस का कोई विशेष इलाज और टीका नहीं है। भारत में, निपाह वायरस के प्रकोप मुख्य रूप से केरल (2018, 2021) और पश्चिम बंगाल (2001) में सामने आए थे।

क्या है निपाह वायरस

निपाह वायरस (Nipah Virus) एक खतरनाक वायरस है, जो चमगादड़ से इंसानों में फैल सकता है। इस वायरस से इंसानों को गंभीर बीमारी हो सकती है, जिसमें मस्तिष्क की सूजन (एन्सेफलाइटिस) और श्वसन संबंधी समस्याएं शामिल हैं।

फैलने के तरीके

संक्रमित चमगादड़, सुअर या अन्य जानवरों के लार, मूत्र के संपर्क में आने से। चमगादड़ों द्वारा खाए गए फलों के सेवन से। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से।

लक्षण

बुखार, सिरदर्द, उल्टी, मांसपेशियों में दर्द, चक्कर आना, भटकाव, मस्तिष्क की सूजन, कोमा

यह भी पढ़ें: ‘दुनिया ने देखा भारत का शौर्य’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजनाथ सिंह, सेना की कार्रवाई ‘अकल्पनीय’

संबंधित समाचार