जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का हमला विफल, भारत ने मार गिराईं पाकिस्तान की 8 मिसाइलें

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

श्रीनगर। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान की ओर से गुरुवार देर शाम जम्मू-कश्मीर में किए गए हमले को विफल करते हुए पाकिस्तान की आठ मिसाइलों को नष्ट कर दिया। रक्षा सूत्रों ने  बताया कि पाकिस्तान की ओर से सतवाड़ी, सांबा, आर एस पुरा और अरनिया में मिसाइलों से हमला किया गया। भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन सभी मिसाइल को ध्वस्त कर दिया। 

रक्षा सूत्रों ने बताया कि कुल मिलाकर आठ मिसाइलों को ध्वस्त किया गया है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना आतंकवादी संगठनों की तरह कार्रवाई करते हुए नागरिक ठिकानों को निशाना बना रही है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े धमाके सुने गये और समूचे इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया। नियंत्रण रेखा पर भी पाकिस्तान की ओर से भारी फायरिंग की जा रही है, जिसे भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार की रात भी भारत में कम से कम 15 जगह पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने इन हमलों को विफल कर दिया था। भारतीय सेनाओं ने इसकी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में ताबड़तोड़ हमले कर लाहौर में पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली को ध्वस्त कर दिया था। 

पंजाब: पठानकोट और अमृतसर में ब्लैकआउट

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण पंजाब के पठानकोट और अमृतसर जिलों में बृहस्पतिवार शाम को ‘ब्लैकआउट’ कर दिया गया। पठानकोट में तेज आवाज सुनाई देने की खबरें सामने आई हैं और कुछ लोगों ने आशंका जताई कि यह पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। लोगों से अपील की गई कि वे अपनी लाइट बंद रखें और घर में ही रहें। दोनों देशों के बीच तनाव उस समय और बढ़ गया जब पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला में की गोलाबारी, भारतीय सेना का करारा जवाब

संबंधित समाचार