School Closed: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बंद हुए स्कूल, जम्मू, पंजाब सहित इन राज्यों में 11 मई तक जारी हुआ अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

School Closed: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। देश के कई सीमा लगते राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया है। सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।  

लेह में बंद हुए स्कूल

लेह प्रशासन ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के मद्देनजर जिले के सभी स्कूल शुक्रवार और शनिवार को बंद रहेंगे। भारत ने बृहस्पतिवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों में सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष व्यापक होने की आशंका प्रबल हो गयी है।

लेह के उपायुक्त संतोष सुखदेवा ने कहा, ‘‘लेह जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल अगले दो दिन तक बंद रहेंगे।’’ उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करने का अनुरोध किया जाता है। 

पंजाब में बंद स्कूल 

पंजाब और कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। कश्मीर में 9 और 10 मई को अवकाश रखा गया है, जबकि पंजाब में अगले आदेश तक छुट्टी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पंजाब सरकार ने छह सीमावर्ती जिलों—फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन—में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

राजस्थान के कई जिलों में स्कूल बंद 

राजस्थान में एहतियात के तौर पर चार सीमावर्ती जिलों- बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश

शुक्रवार, 9 मई को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
पीआईबी चंडीगढ़ ने एक्स पर पोस्ट किया, "महत्वपूर्ण सूचना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान 9 मई को बंद रहेंगे। कृपया इसके अनुसार अपनी योजना बनाएं।"

जम्मू-कश्मीर

कश्मीर के भी कुपवाड़ा, बारामूला, सब-डिवीजन (गुरेज़) के सभी सरकारी और निजी स्कूल और श्रीनगर के आसपास के स्कूल एहतियाती उपायों के तौर पर 9 से 11 मई 2025 तक बंद किया गया है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्कूल बंद को लेकर एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि सोमवार वैसे भी छुट्टी का दिन है। सीएम ने कहा कि हम सोमवार दोपहर को निर्णय की समीक्षा करेंगे। उस समय की स्थिति यह तय करेगी कि स्कूल आगे बंद किया जाएगा या नहीं।

यह भी पढ़ेः India Pakistan War: BSF ने आतंकियों को खदेड़ा, नाकाम की पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश

संबंधित समाचार