Share Market: भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 424 अंक फिसला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से व्यापक संघर्ष की आशंका के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 424.65 अंक की गिरावट के साथ 79,910.16 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 144.75 अंक फिसलकर 24,129.05 अंक पर आ गया। 

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, इटर्नल, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले के शेयर नुकसान में रहे। लार्सन एंड टुब्रो और टाइटन के शेयर में चार प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। 

टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की 225 फायदे में रहा। 

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.08 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,007.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

संबंधित समाचार