बदायूं में सांडों की लड़ाई के बीच बच्ची को लगी चोट, अफरा-तफरी का माहौल

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बिल्सी, अमृत विचार: नगर के बदायूं चौराहा के पास दो सांड आपस में लड़ रहे थे। लड़ते हुए वह सड़क किनारे पहुंचे। यहां मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। इससे मामूली रूप से बच्ची घायल हो गई। वहीं फल विक्रेता का काफी नुकसान हुआ है। 

नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया बदायूं चौराहा के पास दो सांड आपस में लड़ते हुए प्रेम मार्केट के पास आ गए। यहां बैठी उनकी छह वर्षीय बेटी अंशिका पर सांड ने हमला बोल दिया। इसके बाद चीख पुकार सुनते ही वहां आए लोगों ने बच्ची को मुश्किल से बचाया। 

सांड ने एक फल के ठेले को भी पलट दिया। जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। यहां रहने वाले टिंकू गुप्ता ने बताया बदायूं चौराहा पर हर समय लोगों की भीड़ रहती है वहीं सांड के आतंक से लोग काफी परेशान रहते है। आए दिन सांड लोगों पर हमले करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें- बदायूं : व्यापारी पर मिर्च पाउडर फूंककर, दो चेन लेकर फरार हुआ बदमाश

संबंधित समाचार