बदायूं : व्यापारी पर मिर्च पाउडर फूंककर, दो चेन लेकर फरार हुआ बदमाश
दूसरी दुकान पर भीड़ ज्यादा होने की वजह से घटना को अंजाम नहीं दे सका बदमाश
म्याऊं, अमृत विचार। थाना अलापुर की म्याऊं पुलिस चौकी क्षेत्र में मिर्ची गैंग के युवक ने दो सराफा व्यापारियों की दुकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया। एक व्यापारी की दुकान पर भीड़ जमा होने पर वह वापस हो गए लेकिन दूसरी दुकान को निशाना बनाया। सोने की 14 तोले की दो चेन लेकर भाग गए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
गैंग का बदमाश सराफा व्यापारी रेशू वर्मा की दुकान पर गया। सोने की दो चेन दिखाने को कहा। बताया कि उसे फोटो करके घर पर भेजना है। रेशू वर्मा ने चेन दिखाई। इसी दौरान युवक ने अपने हाथ में मिर्ची पाउडर लेकर व्यापारी के ऊपर फूंक दिया। व्यापारी ने आंख मसली तो बदमाश सोने की दो चेन लेकर भाग गया। व्यापारी ने शोर मचाया तो दुकान पर बैठे उनके ससुर ने बदमाश का पीछा किया लेकिन बाजार में भीड़ की वजह से वह भाग गया। रेशू वर्मा ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि बदमाश उनकी दुकान से पहले दूसरी दुकान पर गया था। जहां भीड़ ज्यादा होने की वजह से वह घटना को अंजाम नहीं दे सका लेकिन वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हो गया है। रेशू वर्मा ने फुटेज देखकर बदमाश की पहचान की।
ये भी पढ़ें - बदायूं : दावत खाने जा रहे बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत...एक घायल
