भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच CM हिमंत ने किया 'बिहू' समारोहों को रद्द करने का आह्वान, लोगों से की ये अपील

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पहले से चल रहे 'बिहू' समारोहों को 10 मई से रद्द करने का शुक्रवार को आह्वान किया। हालांकि शर्मा ने कोई कारण नहीं बताया, लेकिन माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण उन्होंने यह अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “पिछले महीने से, हमने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे असम में उल्लास के साथ बिहू मनाया है। मैं सभी को उनकी उत्साही भागीदारी व योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं।” 

शर्मा ने 10 मई से निर्धारित सभी शेष 'बिहू' समारोहों को रद्द करने की अपील करते हुए कहा, “हालांकि, अब इस त्योहारी सीजन को समाप्त करने का समय आ गया है।” 'बोहाग या रोंगाली बिहू' अप्रैल के मध्य से मनाया जाता है, जो असमिया नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। लगभग एक महीने तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान राज्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। 

मुख्यमंत्री ने कहा, “आइए, हम इस जीवंत उत्सव को उसी एकता और भावना के साथ शानदार ढंग से समाप्त करें, जिस भावना के साथ इसकी शुरुआत हुई थी।” 

यह भी पढ़ेः IPL 2025 अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड, पाकिस्तान से तनाव के बीच BCCI ने लिया बड़ा फैसला

संबंधित समाचार