नीरज चोपड़ा से सहवाग तक... तनाव के बीच पड़ोसी को जमकर लगाई लताड़, बोले-पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नई दिल्ली। ओलंपिक के नायक नीरज चोपड़ा तथा दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन जैसी शीर्ष भारतीय खेल हस्तियों ने पाकिस्तान में आतंकी ढांचे के खिलाफ देश की सैन्य कार्रवाई के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े सैन्य संघर्ष की आशंका के बीच मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। 

खिलाड़ियों ने भारतीय सशस्त्र बलों पर अटूट विश्वास रखा है। 

ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले चोपड़ा ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘हमें अपने बहादुर भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है जो आतंकवाद के खिलाफ हमारे देश के लिए लड़ रहे हैं। आइए अपनी भूमिका निभाएं और इस दौरान सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करें।’ 

धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को मैच सुरक्षा कारणों से बीच में रोकना पड़ा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अभी मौजूदा स्थिति की समीक्षा कर रहा है। 

पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग ने मौजूदा हालात के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. सहवाग ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘पाकिस्तान ने युद्ध का विकल्प तब चुना है जब उनके पास चुप रहने का मौका था। वे अपनी आतंकवादी संपत्तियों को बचाने के लिए आगे बढ़े हैं, उनके बारे में इतना कुछ बोलते हैं। हमारी सेनाएं सबसे उचित तरीके से जवाब देंगी, जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा।’ 

सहवाग के पूर्व भारतीय साथी धवन ने भी भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की। धवन ने ट्वीट किया, ‘हमारी सीमाओं की इतनी मजबूती से रक्षा करने और जम्मू पर ड्रोन हमले को रोकने के लिए हमारे बहादुर दिलों को सम्मान। भारत मजबूत है। जय हिंद।’

भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने भी शामिल थे।

ये भी पढ़े : कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, भारतीय सेना के पराक्रम और सम्मान में किया आयोजन

संबंधित समाचार