ODI Tri Series: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को दिया 316 रनों का लक्ष्य, एनेरी डर्कसेन की शानदार पारी ने बदला मैच का रूख

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कोलंबोः देवमी विहंगा (पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से जूझते हुए एनेरी डर्कसेन (104) की शतकीय और क्लोई ट्राइऑन (74) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने शुक्रवार को त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के छठे मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 316 रनों का लक्ष्य दिया। आज यहां श्रीलंका की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान लॉरा वुलफार्ट और तेजमिन ब्रिट्स की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 68 रन जोड़े। देवमी विहंगा ने 14वें ओवर में तेजमिन ब्रिट्स (38) को आउटकर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया। इसके बाद देवमी विहंगा ने 16वें ओवर में लॉरा वुलफार्ट (33) को भी आउकर पवेलियन भेज दिया। मियान स्मिट (आठ), लारा गुडॉल (दो) और सिनालो जाफ्टा (शून्य) को भी देवमी विहंगा आउट किया। नोंदुमिसो शांगसे (18) को चामरी अटापट्टू ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद एनेरी डर्कसेन और क्लोई ट्राइऑन की जोड़ी ने पारी को संभाला और सातवें विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की। मनुडी नानायक्कारा ने एनेरी डर्कसेन को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा।

एनेरी डर्कसेन ने 84 गेंदों में नौ चौके और पांच छक्के लगाते हुए (104) रनों की पारी खेली। 49वें ओवर में चामरी अटापट्टू ने क्लोई ट्राइऑन 51 गेदों में (74 ) को आउट कर श्रीलंका को आठवी सफलता दिलाई। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 315 रनों का स्कोर विशाल स्कोर खड़ा किया। एन डी क्लार्क 19 गेंदों में (32 ) रन बनाकर नाबाद रही। श्रीलंका की ओर से देवमी विहंगा ने 10 ओवर में 56 रन देकर पांच विकेट लिये। चामरी अटापट्टू को दो विकेट मिले। मनुडी नानायक्कारा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

यह भी पढ़ेः IPL 2025 अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड, पाकिस्तान से तनाव के बीच BCCI ने लिया बड़ा फैसला

संबंधित समाचार