कासगंज : जमीन में धन गड़े होने का सपना देख, महिला सहित तीन लोगो ने खोदा गड्डा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ग्रामीणों ने अप्रिय घटना की आशंका पर गंजडुंडवारा पुलिस से की शिकायत

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिसमें कुछ लोगों द्वारा सूनसान खेत मे धन गड़े होने का सपना देखकर गड्ढा खोदा गया। वही गड्डे की खोदाई की आहट सुन कर ग्रामीण मौके की ओर बडे़ तभी युवक मौके से रफूचक्कर हो गए। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं है। वहीं ग्रामीण अनहोनी की आशंका जता रहे है। मामले की शिकायत कोतवाली में की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

क्षेत्र के गांव बहोरनपुर निवासी संदीप कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया है कि उसकी कुछ खाली जमीन गांव में है। उक्त जमीन पर गांव की ही महिला राजकुमारी, सिकहरा गांव निवासी नन्हे व विक्की द्वारा गुरुवार देर रात्रि 11 बजे गड्डा खोदा गया, लेकिन ग्रामीणों की आहट पर सभी मौके से भाग खड़े हुए। गड्ढा देखने पर प्रतीत हो रहा था, कि जैसे यह किसी को दफनाने के लिए किया गया हो, संदीप ने बताया भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटित होने की आशंका के चलते उन्होंने कोतवाली में शिकायत की है। बुधवार को भी इन लोगों को बाहरी व्यक्ति के साथ उक्त स्थल पर देखा गया था। मामले में उप निरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया मामले में शिकायत मिली थी। जांच के लिए उक्त गड्ढे की खुदाई कराई गई थी। जिसमे कुछ नहीं निकला है। महिला राजकुमारी ने पूछताछ में उक्त जगह पर धन गडे़ होने के स्वप्न पर गड्ढा खोदा था।

ये भी पढ़ें - कासगंज: किशोरी को बहला फुसला कर ले गया था दूसरे समुदाय का युवक, पुलिस ने किया बरामद

संबंधित समाचार