कासगंज: नींद की झपकी बनी काल...बाइक से गिरकर महिला की मौत
गंजडुंडवारा, अमृत विचार। कस्बा में अपने बहन के घर से शादी समारोह मे शामिल हो वापस लौट रही महिला गंजडुंडवारा-पटियाली हाइवे पर झपकी आने के चलती बाइक से गिर पड़ी। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल होने उपरांत मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
थाना सिकंदरपुर वैश्य के नगला बैरु निवासी यशपाल की पत्नी आरती उम्र 40 वर्ष और तीन बच्चों सहित कस्बा के विकासनगर स्थित रिश्तेदारी में 8 मई को आए थे। 9 मई की शादी समारोह में शामिल होने के बाद शनिवार को वापस अपने गांव बाइक पर सवार हो निकले थे। जैसे ही वे कोतवाली पटियाली क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे पर गगन ईंट भट्टा के पास पहुंचे थे, कि झपकी आने के चलते आरती संतुलन खोकर बाइक से गिर गई। घटना में आरती गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन सीएचसी ले कर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने आरती को मृत घोषित कर दिया।
चार बच्चों के सिर से उठा मां का साया
मृतक आरती अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गई। घटना के समय दो पुत्र बाइक पर साथ थे। सीएचसी पर दोनों पुत्र सहमे दिखे। वहीं दो वर्षीय मासूम बच्ची भी रोती बिलखती दिखी।
