शाहजहांपुर: अवैध रूप से संचालित अस्पताल में प्रसूता की मौत, डॉक्टर फरार
तिलहर, अमृत विचार: नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में शनिवार को प्रसूता की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग के साथ जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर परिजनों को शांत किया। मृतका के पति की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी डाक्टर और स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शुक्रवार को कटरा क्षेत्र के एक गांव निवासी नितुल गंगवार की पत्नी प्रीति रानी को प्रसव पीड़ा होने पर मौजमपुर नई बस्ती में स्थित राधारानी प्राइवेट अस्पताल में लाया गया था। पति नितुल ने बताया कि 12000 में पूरे कार्य की बात हुई थी, शनिवार को लापरवाही पूर्ण तरीके से काम करने की वजह सात का मृत बच्चा हुआ । इसके बाद प्रीति की हालत बिगड़ गई।
डॉ. राधा ने बताया कि वह उसकी पत्नी का इलाज करने के लिए दूसरे अस्पताल लेकर जा रहे हैं, तुम लोग भी वही पहुंचो लेकिन जब तक वह अपनी मां के साथ वहां पहुंचा, तब पता चला कि उसकी पत्नी की मौत हो गई थी और डॉक्टर ने उसकी पत्नी का शव अस्पताल के गेट पर छोड़ कर फरार हो गई। मौत की जानकारी होने पर परिवार के लोग पहुंच गए और उन्होंने प्राइवेट अस्पताल गेट पर हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी। इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक ओमेंद्र राठौर ने अस्पताल के दरवाजे और डॉक्टर के आवास को पूरी तरह सील कर दिया । कोतवाल राकेश कुमार और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
तीन माह पहले भी प्रसूता की मौत पर किया गया था अस्पताल सील
डीएम के आदेश पर तीन माह पहले सील किए गए प्राइवेट अस्पताल की रातों-रात सील खुल जाने के बाद वहां पर अवैध रूप से प्रसव का कारोबार पुनः संचालित हो गया। फरवरी 2025 में एक प्रसूता की तिलहर के मोहल्ला मौजमपुर में स्थित राधा रानी अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। इस मामले में उनके परिवार के लोगों ने जिलाधिकारी से डॉक्टर पर प्रसूता को मारने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी,
जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच की गई तो अस्पताल पूरी तरह से बिना पंजीकरण के अवैध रूप से संचालित पाया गया था। इस मामले में डीएम के आदेश के बाद 10 फरवरी को अस्पताल को सील कर दिया गया था लेकिन उसके बाद सील कब और कैसे खुली इसकी किसी को कोई जानकारी नही है, इसका खुलासा तब हुआ, जब वहां पर शनिवार को फिर एक प्रसूता की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: दर्दनाक...नदी पार कर रही मां की गोद से गिरे दो साल के मासूम की मौत
