पीलीभीत: सामूहिक विवाह में लिए सात फेरे, एक माह बाद ही किया बेघर...पति समेत चार पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पीलीभीत, अमृत विचार: सामूहिक विवाह समारोह में विवाह के पवित्र बंधन में बंधने के एक माह बाद ही ससुरालियों ने विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न होने पर पीटकर घर से निकाल दिया। उसके मायके जाकर भी मारपीट की गई। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 

कोतवाली में दर्ज की गई रिपोर्ट में नावकूड़ गांव के निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि उसकी पुत्री महिमा की शादी बिलसंडा क्षेत्र के ग्राम पुरहा परेवा गांव निवासी कमलेश से तय हुई थी। 15 दिसंबर 2024 को दोनों की सगाई हुई। इसके बाद शादी की तिथि पुरोहितों ने पांच मई 2025 निकाली थी। मगर, 13 फरवरी 2025 को सामूहिक विवाह समारोह में दोनों की शादी संपन्न करा दी गई।

पुत्री के विदा होकर जाते ही कुछ समय बाद ससुरालियों ने एक लाख रुपये, सोने की चेन आदि सामान की मांग शुरू कर दी। इसके पूरा न करने पर प्रताड़ित करने लगे। 20 मार्च को मारपीट कर पुत्री को घर से निकाल दिया। इसके बाद वह मायके आ गई तो 24 मार्च को घर आकर मारपीट की गई। इसकी शिकायत 27 मार्च को एसपी से की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद कोर्ट की शरण ली गई।

कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामले में बिलसंडा क्षेत्र के ग्राम पुरहा परेवा निवासी कमलेश, उसके पिता शिवकुमार, मां शकुंतला देवी और पुवायां शाहजहांपुर के गांव लखनपुर निवासी शेर बहादुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बरात में झगड़े के बाद युवकों ने भागने के लिए दौड़ाई कार, एक महिला की मौत...चार घायल 

संबंधित समाचार