क्यूआर कोड स्कैन होते ही पेयजल योजनाओं का मिल जाएगा पूरा ब्यौरा
हल्द्वानी, अमृत विचार। जल जीवन मिशन के तहत अब पेयजल योजनाओं को डिजिटल किया जा रहा है। इस दिशा में एक नई पहल के तहत पंचायत घर, स्कूलों, जल टंकियों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे, जिन्हें स्कैन करते ही संबंधित पेयजल योजना की पूरी जानकारी मोबाइल पर मिल जाएगी। क्यूआर कोड के माध्यम से लोग न सिर्फ योजना की स्थिति, खर्च और लाभार्थियों की जानकारी देख सकेंगे, बल्कि किसी तरह की शिकायत भी सीधे ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे।
इससे पारदर्शिता तो बढ़ेगी ही, साथ ही शिकायतों के निस्तारण में भी तेजी आएगी। खास बात यह है कि स्मार्टफोन से कोड स्कैन करते ही जल योजना की शुरुआत की तिथि, पाइपलाइन बिछाने की स्थिति, जल स्रोत और कार्यदायी संस्था का विवरण देखा जा सकेगा। यह पहल पारदर्शिता के साथ-साथ ग्रामीण सहभागिता को भी बढ़ावा देगी और पेयजल व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने में मददगार साबित होगी। ग्रामीण पेयजल समस्याओं की शिकायत संबंधित इंजीनियर व अधिकारियों से कर सकेंगे। क्यूआर कोड लगते ही पेयजल योजनाओं का पूरा डाटा देख सकेंगे। जिसमें योजना कितने बजट से बनी थी, कितने लोग लाभ ले रहे हैं। ठेकेदार का नाम, पंप कैपेसिटी आदि सभी जानकारी इसमें दिखाई देगी।
जिले में 518 योजनाओं का हो रहा कार्य
जिलें में जल जीवन मिशन (जेजेएम) योजना के तहत 518 पेयजल योजनाओं में कार्य किया जा रहा है। जिसमें 193 पेयजल योजनाएं पूरी हो गई हैं। वहीं 325 योजनाओं में कार्य गतिमान है। डिजिटल गवर्नेंस सिस्टम आफ वाटर सप्लाई स्कीम के तहत प्रदेश में सबसे पहले यूएस नगर जिले के नारायणपुर गांव की पेयजल व्यवस्था को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया गया है। दूसरे चरण में नैनीताल जिले की पेयजल योजनाओं को पायलट प्रोजेक्ट के तहत डिजिटल किया जाएगा। साथ ही योजना के तहत ग्रामीण इसमें अपना फीडबैक भी दे सकेंगे। क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद शिकायतें दर्ज कराने के लिए व्हाट्सएप, फोन नंबर व ईमेल का विकल्प भी दिया जाएगा।
क्यूआर कोड से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी के लिए विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और वे खुद निगरानी कर सकेंगे कि पानी की आपूर्ति क्यों बाधित हो रही है या किस स्तर पर समस्या है। इससे जनता को सीधा लाभ मिलेगा। क्यूआर कोड स्कैन होते ही जेजेएम की पेयजल योजनाओं का पूरा ब्यौरा भी आसानी से मिल जाएगा। विशाल कुमार, अधिक्षण अभियंता
