20 रुपये में नेचर की सैर, गौला बैराज बना सैलानियों की पसंद

20 रुपये में नेचर की सैर, गौला बैराज बना सैलानियों की पसंद

हल्द्वानी, अमृत विचार: अगर आप प्राकृतिक सौंदर्य के बीच कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो गौला बैराज आपके लिए बेहतरीन विकल्प बन सकता है। हल्द्वानी से करीब मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह बैराज अब स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। यह बैराज जहां एक ओर शांत जलधारा और हरियाली से मन मोह लेता है, वहीं दूसरी ओर आसपास के छोटे-बड़े पार्क परिवारों के लिए पिकनिक का आदर्श स्थल बनते जा रहे हैं।

वीकेंड पर यहां हजारों की संख्या में लोग घूमने पहुंचते हैं। सबसे खास बात यह है कि यहां की एंट्री फीस मात्र 20 रुपये रखी गई है। लोग यहां ऑटो या अपने निजी वाहन से आसानी से पहुंच सकते हैं। पर्यावरण प्रेमियों, फोटोग्राफरों और सैर के शौकीनों के लिए यह स्थान किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां बहती शांत गौला नदी का किनारा जहां मानसिक सुकून देता है, वहीं चारों ओर फैला हरियाली से भरपूर वातावरण ठंडक पहुंचाता है। फोटो खिंचवाने और ब्लागिंग के शौकीनों के लिए भी यह जगह उपयुक्त है। साफ-सफाई, प्रकृति की नजदीकी और खुले वातावरण के कारण यह लोकेशन सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।

सिर्फ पर्यटन नहीं, जल प्रबंधन का भी अहम केंद्र
गौला बैराज सिर्फ एक खूबसूरत पर्यटन स्थल ही नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण जल प्रबंधन केंद्र भी है। यह बैराज सिंचाई विभाग के अधीन आता है, जिससे शहर में पेयजल के साथ ही सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होता है। अब बैराज का प्राकृतिक सौंदर्य भी लोगों को आकर्षित कर रहा है, जिससे यह स्थान एक प्रमुख वीकेंड डेस्टिनेशन में बदलता जा रहा है।