रामपुर पुलिस ने लौटाए 110 खोए मोबाइल, वापसी देख लोगों चेहरों पर आई मुस्कान
रामपुर, अमृत विचार: पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्या सागर मिश्र के निर्देशन में सर्विलांस सैल टीम ने करीब 12.50 लाख रुपये की कीमत के 110 मोबाइल बरामद किए हैं। सोमवार को रामपुर पुलिस ने प्रेसवार्ता करते हुए लोगों को खोए मोबाइल वापिस दिए तो उनके चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी। लोगों ने रामपुर पुलिस को इसके लिए धन्यवाद किया।
कचहरी स्थित पुलिस कार्यालय में सोमवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा बरामद मोबाइल फोन लोगों को सौंपे गए। लोगों ने बताया कि उन्हें विश्वास नहीं था कि उन्हें खोए हुए मोबाइल वापिस मिल पाएंगे। मोबाइल धारकों को सचेत किया कि अपने मोबाइल फोन की सुरक्षा जिम्मेदारी से करें। सर्विलांस सैल द्वारा पूर्व में भी कई मोबाइल फोनों को बरामद कर मोबाइल धारकों को उपलब्ध कराये जा चुकें है।
पुलिस अधीक्षक ने टीम को 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। टीम में प्रभारी निरीक्षक व प्रभारी सर्विलांस सैल रामपुर रविंद्र सिहं, सर्विस सैल से उपनिरीक्षक टीकाराम चौहान, मुख्य आरक्षी दीपक चाहल, मुख्य आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी जय कुमार शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- रामपुर में विकलांग युवक की रहस्यमयी मौत, जांच में जुटी पुलिस
