रामपुर में विकलांग युवक की रहस्यमयी मौत, जांच में जुटी पुलिस 

रामपुर में विकलांग युवक की रहस्यमयी मौत, जांच में जुटी पुलिस 

रामपुर, अमृत विचार: मूंढापांडे के विकलांग युवक का शव रविवार शाम को मालगाडोम तिराहे के पास मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

परिजनों ने बताया कि जिला मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे के गांव खबरिया निवासी राम अवतार विकलांग थे। वह शाम को इंजन का सामान लेने के लिए रामपुर आए थे, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे। पुलिस हर पहलू को गंभीरता से जांच रही है।

ये भी पढ़ें- रामपुर: दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद पलटा ट्रक, चालक की जिंदा जलकर मौत