रामपुर: दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद पलटा ट्रक, चालक की जिंदा जलकर मौत

रामपुर,अमृत विचार: रविवार रात को खौद चौराहे पर दो ट्रकों की आमने-सामने से भिड़त हो गई। जिसके बाद एक ट्रक पलट गया। हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई। जिससे चालक की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सैफनी थाना क्षेत्र के गांव दिव्या नगला निवासी मुकेश पेशे से ट्रक चालक था। वह सामान लेकर रुद्रपुर की ओर जा रहा था कि सामने से आ रहे दूसरे ट्रक ने साइड मार दी। जिसके बाद मुकेश का ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद खौद चौराहे पर गड्ढे में पलट गया।
उसके बाद ट्रक में आग लग गई। उसमें मुकेश की जलकर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद लोग मौके पर एकत्र हो गए। उसके बाद किसी तरह से आग को बुझाया। उसके बाद मुकेश को बाहर निकाला। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- रामपुर: वेंडर का लोहा पट्टी में मिला शव, फैली सनसनी